Motihari: विशेष अभियान के तहत की गयी वाहनों की जांच

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्रों व मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शनिवार शाम और रविवार की सुबह विशेष अभियान चलाया गया.

By HIMANSHU KUMAR | April 13, 2025 4:56 PM
feature

Motihari: चकिया. अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) के निर्देशानुसार गंभीर मामलों में वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्रों व मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शनिवार शाम और रविवार की सुबह विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे सैकड़ों वाहनों की जांच की गई तथा दर्जनों वाहनों का चालान काटा गया. पुलिस ने विभाग से प्राप्त एचएचडी उपकरण से चोरी तथा गलत तरह से पंजीकृत वाहनों की भी जांच की.शहर के मुख्य सुभाष चौक पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच की गई.इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग दो दर्जन वाहन चालकों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न थानों में यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साथ अपराध पर नियंत्रण था.मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित चकिया थाना के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version