ट्रेन का रूट और टाइमिंग
इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी सं 05599 रक्सौल-कोलकाता वन-वे स्पेशल दिनांक आठ अप्रैल को रक्सौल से 09.00 बजे खुलकर 10.00 बजे बैरगनियां, 10.45 बजे सीतामढ़ी, 11.18 बजे जनकपुर रोड, 12.00 बजे दरभंगा, 13.10 बजे समस्तीपुर, 14.20 बजे बरौनी, 15.05 बजे बेगुसराय, 15.35 बजे साहेबपुर कमाल, 16.15 बजे मुंगेर, 16.45 बजे बरियारपुर, 17.30 बजे सुलतानगंज तथा 19.40 बजे भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 05.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ट्रेन में क्या-क्या सुविधा होगी
इस स्पेशल में द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच, शयनयान श्रेणी के 9 कोच, साधारण श्रेणी के 4 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में लगातार 48 होगी बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर किया येलो अलर्ट जारी