भीषण गर्मी में नल से जल के लिए तरस रहे ग्रामीण ,बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने उठाया मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष राधेश्याम साह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रथम बैठक का आयोजन किया गया .

By RANJEET THAKUR | June 9, 2025 10:03 PM
feature

अरेराज .प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष राधेश्याम साह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रथम बैठक का आयोजन किया गया .बैठक में सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी में भी प्रखंड के कई पंचायतों में नल से शुद्ध जल नहीं मिलने व सूचना के बाद पीएचईडी जेई द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं करने का मुद्दा उठाया गया . वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही का भी मुद्दा गरमाया रहा. विधायक सुनील मणि तिवारी द्वारा पीएचईडी विभाग के जेई द्वारा बैठक में उपस्थित नही होकर एक कर्मी को भेजने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे बैठक से बाहर कराया गया. वहीं बीडीओ को सभी वार्डों के नलजल योजना की जांच कराकर तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया गया.वहीं विद्युत जेई द्वारा बैठक में उपस्थित नहीं होने को लेकर प्रोसिडिंग कर करवाई के लिए जिला भेजा गया . 20 सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए आवंटित सरकारी कार्यालय का उद्घाटन विधायक,जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी व बीडीओ आदित्य दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अगले बैठक से व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये . बैठक में उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्र,दीपक गिरी,जयप्रकाश मिश्र, साबित देवी,अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी, मलाही कर्ण सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version