Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के बलही गांव में दो युवकों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. दोनों अपने साथियों के साथ एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने पहुंचे थे. दोनों को तुरकौलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जख्मी युवकों में उसी गांव का चंदन सहनी और माठवा गांव का शेख सोहैल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव के नागेंद्र मुखिया और नंदलाल सहनी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस बात को कन्हैया सहनी ने अपने पुत्र चंदन को जानकारी दिया. जानकारी मिलते ही चंदन सहनी करीब आधा दर्जन से अधिक अपने दोस्तों को लेकर पहुंचा था. इस बात की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगा वे सभी एकजुट हो गए. ग्रामीणों ने खदेड़ा तो चंदन और सोहैल पकड़े गए. जबकि अन्य फरार हो गए. पकड़े गए दोनो की जमकर कुटाई हो गई. सूचना पर पहूंच पुलिस जख्मी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें