Motihari: रक्सौल .योग है, तो आप निरोग है के संदेश के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पहली बार प्रखंड के पुरंदरा पंचायत के नवनिर्मित खेल मैदान में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर एक साथ योगाभ्यास किया और जन-जन को योग के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. ग्रामीण विकास के लिए बनी युवाओं के संगठन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. अमरनाथ ने सभी को योग से जुड़ी जानकारी दी और योगासन कराया. इस दौरान डॉ. अमरनाथ ने सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ” एक पृथ्वी, एक स्वस्थ्य ” से जुड़ी कई और महत्वपूर्ण जानकारी भी दी. मौके पर जिला परिषद सदस्य नवी हसन, पुरंदरा पंचायत के मुखिया श्रीराय नट, सरपंच जोखू राम, पैक्स अध्यक्ष इंद्राशन पटेल, उपमुखिया शशिभूषण साह, सभी वार्ड पार्षद, न्याय मित्र अधिवक्ता दीप प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें