Motihari: निषाद आरक्षण की मांग को ले वीआईपी पार्टी का आक्रोश मार्च व पुतला दहन

निषाद समाज को आरक्षण नहीं दिए जाने के विरोध में रविवार को मोतिहारी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

By RANJEET THAKUR | June 22, 2025 9:25 PM
an image

मोतिहारी. निषाद समाज को आरक्षण नहीं दिए जाने के विरोध में रविवार को मोतिहारी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर पार्टी ने केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश जताया. यह प्रदर्शन नर्सिंग बाबा मंदिर परिसर से आरंभ होकर गांधी चौक मीना बाजार गोलंबर पर समाप्त हुआ, जहां पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व वीआईपी पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि भाजपा निषाद समाज को केवल आश्वासन देती रही है, जबकि असल में उनके अधिकारों को कुचला गया है. राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय ने कहा कि जब तक निषाद समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा, वीआईपी पार्टी संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में महागठबंधन का सरकार बनना तय है. पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी डिप्टी सीएम होंगे. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहनी ने कहा कि मोदी सरकार बीते 11 वर्षों से निषाद समाज को धोखा देती आ रही है, लेकिन अब समाज जाग चुका है. मौके पर जोन प्रभारी चंदन साहनी, अधिवक्ता शिवलाल साहनी, संजय साहनी, मोतीलाल साहनी, सुमन साहनी, इमरान खान, विजय चौधरी, रमेश साहनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाज के लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version