Motihari : पताही . प्रखंड के बेतवना पंचायत में मुखिया एवं पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर सात में वार्ड सदस्य के पद पर बुधवार को मतदान होगा . मतदान की पूरी तैयाीर कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सम्राट जीत ने मतदान कर्मी को मतदान केंद्र पर मतदान समाग्री के साथ मंगलवार को रवाना किया. बेतवना पंचायत में 13 मतदान केंद्र बनाया गया है. वही पताही पूर्वी पंचायत में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. बेतवना पंचायत में मुखिया के पद पर कुल 7447 मतदाता जिसमे पुरुष 3967 एवं महिला 3477 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं पताही पूर्वी पंचायत के सात नंबर वार्ड में वार्ड सदस्य के पद पर 555 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से 4.30 बजे तक होगा. निर्वाची पदाधिकारी जीत एवं थानाध्यक्ष विनीत कुमार द्वारा मतदान को सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया है . निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बेतवना पंचायत में मुखिया एवं पताही पूर्वी पंचायत में वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव को तैयारी पूरा कर लिया गया है . सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया है
संबंधित खबर
और खबरें