पताही. प्रखंड के पताही पूर्वी पैक्स में चुनाव को ले बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. पताही पूर्वी पैक्स में 10 जुलाई 2025 को चुनाव होगा. प्राधिकार ने पताही पूर्वी पैक्स में निर्वाचन कार्यक्रम को ले अधिसूचना संख्या 2314, 27 दिसंबर 2024 के क्रम में नामांकन के स्तर से निम्नवत तिथि निर्धारित किया गया है. पताही पूर्वी पैक्स के मतदाता सूची का प्रकाशन 20 जून को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. वहीं 27 एवं 28 जून को प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जायेगा . 30 जून एवं 1 जुलाई 2025 को नामांकन पत्रों का समीक्षा होगा. तथा 3 जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक अभ्यार्थी नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे, जिसके बाद उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जायेगा. 10 जुलाई की सुबह 7 बजे से 4.30 तक मतदान होगा एवं चुनाव के बाद उसी दिन मतगणना होगा . मालूम हो कि उक्त पैक्स में मतदाता सूची में विवाद के बाद चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दिया गया था .
संबंधित खबर
और खबरें