Motihari: धार्मिक संस्थाओं के प्रशासन में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं : राधामोहन

सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड में धार्मिक दान संबंधी गतिविधियों में किसी भी गैर-इस्लामिक सदस्य को शामिल नहीं किया जाएगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 28, 2025 10:12 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड में धार्मिक दान संबंधी गतिविधियों में किसी भी गैर-इस्लामिक सदस्य को शामिल नहीं किया जाएगा. वे नगर भवन में वक्फ संशोधन जनजागरण अभियान को संबोधित करते हुए कही. धार्मिक संस्थाओं के प्रशासन में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है और वे ऐसा कोई प्रावधान नहीं बनाना चाहते हैं. यदि 2013 में वक्फ कानून में संशोधन नहीं किया गया होता तो इस विधेयक की आवश्यकता ही नहीं पड़ती. लेकिन 2014 के चुनाव से पहले 2013 में तुष्टीकरण की खातिर रातों-रात वक्फ कानून में भारी बदलाव किया गया, जिसके कारण दिल्ली के लुटियन जोन में 123 हाई-प्रोफाइल संपत्तियां वक्फ को आवंटित कर दी गईं. कर्नाटक के विजयपुर के होनवाड़ गांव में 1500 एकड़ जमीन को विवादित बना दिया गया और 500 करोड़ रुपये की यह जमीन एक पांच सितारा होटल को सिर्फ 12,000 रुपये प्रति माह के किराए पर दे दी. श्री सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड की मुख्य भूमिका वक्फ संपत्तियों का दोहन करने वालों की पहचान कर उन्हें हटाना होना चाहिए. विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि वक्फ कानून से डर लुटेरों और भू-माफियाओं को है. मोतिहारी में सदर अस्पताल के पास वक्फ की संपत्ति मुसाफिरखाना को भूमाफियाओं ने बेच दिया. डीएम के हस्तक्षेप पर उस पर रोक लगी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी ने कहा कि देश भर में वक्फ की संपत्तियों को भू-माफियाओं ने निजी संपत्ति बना लिया. मोतिहारी से लेकर पूरे देश में वक्फ का लाभ अमीर वर्ग उठा रहा है. प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक ने कहा कि वक्फ की संपत्ति से देश भर में आज तक किसी गरीब को फायदा नहीं हुआ है. कार्यक्रम में उपमहापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता एजाज खान, पूर्व प्रदेश महामंत्री साकिब जमानी सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम ने की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version