पकड़ीदयाल . थाना क्षेत्र के राजेपुर नवादा में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक उदय महतो (23) जग्गु महतो का पुत्र था. उसका शव घर के पीछे बगीचा में पेड़ से लटका मिला. खेत में काम करने जा रहे एक किसान ने उदय का शव पेड़ से लटका हुआ देखा, जिसके बाद बात ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी. परिजन भी रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां ने बताया कि उदय के कुछ दोस्त आये थे, जो आपाची बाइक पर बैठा उसको अपने साथ ले गये. उसने बताया कि दोस्तों ने ही नशा खिला उसके बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है. ग्रामीणों ने अनुसार मृतक के जननांग का नीचला भाग कटा था. उसके गले पर भी चोट के निशान थे. डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि उदय की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उसने पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द हत्या में शामिल बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें