Video: हाई अलर्ट के बीच बिहार में गांजा माफिया को झटका, मोतिहारी में 2 करोड़ का गांजा बरामद
Video : मोतिहारी के मधुबन उत्पाद थाना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीजधारी थाना क्षेत्र से लगभग 2 करोड़ रुपये की कीमत वाले 640 किलो गांजा की बड़ी खेप बरामद की है. यह गांजा एक कंटेनर ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था.
By Paritosh Shahi | April 24, 2025 2:28 PM
Video, सुजीत पाठक, मोतिहारी : पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी हुआ था. पुलिस सभी वाहनों की सघन जांच कर रही थी. इसी बीच मधुबन उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर और वैशाली से गांजा की बड़ी खेप मोतिहारी लाई जा रही है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंटेनर को रोका और जांच के दौरान भारी मात्रा में गांजा जब्त किया. बरामद गांजा की कुल मात्रा 640 किलो है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
लिंकेज को खंगालने में जुटी पुलिस
चकिया के एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि यह बरामदगी उत्पाद विभाग की टीम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि ट्रक कंटेनर के मालिक के खिलाफ बीजधारी थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और मामले की जांच जारी है. पुलिस अब बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुट गई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और गांजा कहां से लाया गया था तथा किन जगहों पर इसे भेजा जाना था.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .