Motihari: बारिश नहीं होने से घोड़ासहन में जलसंकट गहराया, अधिकांश चापाकल सूखे व खेतों में दरार

शहरी क्षेत्र समेत प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जलस्तर नीचे जा रहा है.

By AMRITESH KUMAR | July 8, 2025 4:27 PM
an image

Motihari: घोड़ासहन.भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप से एक तरह से धरती आग उगल रही है. इसी कारण शहरी क्षेत्र समेत प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जलस्तर नीचे जा रहा है. मानसून के मौसम में भी प्रखंड क्षेत्र में बारिश नही होने से जलस्तर लगातार नीचे जाने से भयावह स्थिति उत्पन्न होती जा रही है. वहीं बारिश के लिए प्रतिदिन लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए है. प्रखंड में शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों के करीब 70 प्रतिशत चापाकलों के पानी सूख गये है. प्रखंड क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है. लोगों को घर से दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. घरेलू काम के लिए भी यह पानी कम पड़ जा रहा है. इस हालत में मवेशियों को भी पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इधर बारिश नही होने से किसान भी परेशान हैं. खेतों में दरार देखी जा रही हैं. जैसे तैसे लोग धान का बिचड़ा पानी पटाकर तैयार तो कर लिए है लेकिन बारिश नही होने से धान की रोपाई नही हो रही है. प्रखंड क्षेत्र में अधिंकाश ट्यूबवेल बन्द होने से किसान खेतों में पानी पटवन को तरस रहे हैं. पूरे प्रखंड क्षेत्र में अकाल की काली छाया मंडरा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version