दामोदरपुर गांव में एक लीची के पेड़ से रहस्यमय तरीके से लगातार गिर रहा पानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
By SATENDRA PRASAD SAT | May 27, 2025 10:32 PM
Motihari:चकिया.प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में एक लीची के पेड़ से रहस्यमय तरीके से लगातार गिर रहा पानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय किसान हामिद व शाहिद रज़ा के लीची बगीचे में स्थित एक दरख्त से लगातार पानी टपकने की अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. यह घटना वैज्ञानिक शोध के साथ ही ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
हालांकि अब तक कोई आधिकारिक वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पेड़ से इस प्रकार पानी का गिरना सामान्य जैविक प्रक्रिया नहीं हो सकती. यह संभव है कि पेड़ की जड़ें किसी भूमिगत जल स्रोत या रिसाव से जुड़ी हों या किसी प्रकार की जैविक प्रक्रिया हो. इस मामले की पुष्टि के लिए लीची अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर से वैज्ञानिकों की टीम को बुलाने की मांग की जा रही है. जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .