Motihari: हथियार लहराना पड़ा महंगा,बदमाश गिरफ्तार

मलाही पुलिस ने हथियार के शौकीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया साथ हीं आरोपी के घर से एक देसी रायफल व 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

By AMRITESH KUMAR | June 17, 2025 4:46 PM
an image

Motihari: गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने हथियार के शौकीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया साथ हीं आरोपी के घर से एक देशी रायफल व 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. बदमाश की पहचान चिंतामनपुर गांव का नियामुद्दीन मियां का पुत्र फिरोज आलम के रूप हुई. पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.रविवार को चिंतामनपुर गांव में युवक का हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था.जिसमें युवक ने पड़ोसी के साथ हुए विवाद में डराने धमकाने की नियत से हथियार लहराया था.वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस कप्तान द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस को अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया.अनुसंधान में जुटे डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त युवक को अपने अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की. युवक के घर में हथियार छुपाने की स्वीकृति बयान मिलते ही पुलिस ने युवक के घर पर छापेमारी कर पलंग के नीचे छुपा कर रखा एक देशी रायफल व एक 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद कर ली.छापेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ,थानाध्यक्ष करण सिंह,अनि सिवासरे सिंह सहित अन्य पुलिसबल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version