कई जगहों पर बिजली पोल के साथ गिरा तार
बलुआ छत्रौल के निवासी छन्नू राम का निर्माणाधीन मकान छत सहित ढह गया, जिसमें पांच लोग दब गये. दो लोग को आंशिक चोटें आई हैं, जबकि तीन लोग अधिक जख्मी है. जिनका इलाज हरनाटांड़ स्थित एक निजी अस्पताल में हो रहा है. वहीं लौकरिया थाना परिसर में भी दर्जनों की संख्या में पेड़ गिर गए. जिनमें एक पेड़ थानाध्यक्ष की खड़ी कार पर गिर गया. जिससे कार के शीशे समेत कई पार्ट डैमेज हो गये. ग्रामीण रामचंद्र महतो, रविंद्र महतो, प्रिंस खतईत, शैलेंद्र गोंड, संतोष गोंड, तेरू साह आदि ने बताया कि अचानक आंधी पानी आने से घर और दुकान के टीन उड़ गए और पेड़ टूट कर दुकान पर गिर गया. जिससे काफी नुकसान हुआ है. तेज आंधी के चलते कई जगह बिजली के पोल व तार भी टूट गए. जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. आंधी-पानी से आम के फल को भी भारी नुकसान पहुंचने से किसानों को भी आर्थिक क्षति हुई है.
आंधी-पानी से तबाही
सोमवार की देर रात जैसे ही बारिश शुरू हुई कि बिजली के कटने से पूरा शहर अंधकारमय हो गया. करीब डेढ़ घंटे तक तेज गर्जन, आंधी-तूफान व बारिश होती रही. डेढ़ घंटे के बाद बारिश तो खत्म हो गयी. लेकिन बिजली नहीं आ सकी. मौसम के रुख बदलते ही बिजली ने भी अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है. बिजली व्यवस्था इतनी चरमरा गयी कि आंधी-तूफान व बारिश के खत्म होने के 20 घंटे बाद भी बिजली चालू नहीं सकी.
बोले थानाध्यक्ष
लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि तेज आंधी की चपेट में आकर बलुआ ढाला से लेकर रहमत नगर तक 50 से अधिक पेड सड़क पर गिर गये. उन्हें हटवाकर आवागमन बहाल करवाया गया.
Also Read: बिहार में कल से चलेगा आंधी पानी का दौर, IMD ने जारी की अलर्ट रहने की चेतावनी