Weather News: बेतिया में आंधी-बारिश ने मचायी तबाही, कहीं उड़े टीन के छप्पर तो कहीं गिरे दर्जनों पेड़ के साथ बिजली पोल

Bihar Weather News: बिहार में बारिश का दौर शुरू हो गया है. सोमवार की रात प्रदेश के कई जगहों पर आंधी बारिश ने जमकर तबाही मचायी है. कहीं आंधी में टीन के छप्पर उड़े तो कहीं मुख्य सड़क पर पेड़ गिरा. वहीं दर्जनों जगहों पर बिजली पोल भी गिरने की खबर है.

By Radheshyam Kushwaha | May 13, 2025 6:09 PM
feature

Bihar Weather News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में सोमवार की देर रात आई भीषण आंधी-पानी ने लौकरिया थाना के 62 पुल स्थित चौक पर भारी तबाही मचाई है. जहां तीन दर्जन से अधिक झोपड़ी और टीन के छप्पर उड़ गए. वहीं दर्जनों पेड़ दुकान के ऊपर गिर गये. आंधी की चपेट में आने से हरनाटांड़-रामपुर मुख्य सड़क के सिधांव, बलुआ ढाला से लेकर रहमत नगर तक 50 से अधिक पेड़ मुख्य सड़क पर गिरे है. जिससे बगहा-हरनाटांड़ मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. हालांकि सूचना पर लौकरिया थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में सड़क पर गिरे पेड़ हटाने की कवायद शुरू की गयी.

कई जगहों पर बिजली पोल के साथ गिरा तार

बलुआ छत्रौल के निवासी छन्नू राम का निर्माणाधीन मकान छत सहित ढह गया, जिसमें पांच लोग दब गये. दो लोग को आंशिक चोटें आई हैं, जबकि तीन लोग अधिक जख्मी है. जिनका इलाज हरनाटांड़ स्थित एक निजी अस्पताल में हो रहा है. वहीं लौकरिया थाना परिसर में भी दर्जनों की संख्या में पेड़ गिर गए. जिनमें एक पेड़ थानाध्यक्ष की खड़ी कार पर गिर गया. जिससे कार के शीशे समेत कई पार्ट डैमेज हो गये. ग्रामीण रामचंद्र महतो, रविंद्र महतो, प्रिंस खतईत, शैलेंद्र गोंड, संतोष गोंड, तेरू साह आदि ने बताया कि अचानक आंधी पानी आने से घर और दुकान के टीन उड़ गए और पेड़ टूट कर दुकान पर गिर गया. जिससे काफी नुकसान हुआ है. तेज आंधी के चलते कई जगह बिजली के पोल व तार भी टूट गए. जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. आंधी-पानी से आम के फल को भी भारी नुकसान पहुंचने से किसानों को भी आर्थिक क्षति हुई है.

आंधी-पानी से तबाही

सोमवार की देर रात जैसे ही बारिश शुरू हुई कि बिजली के कटने से पूरा शहर अंधकारमय हो गया. करीब डेढ़ घंटे तक तेज गर्जन, आंधी-तूफान व बारिश होती रही. डेढ़ घंटे के बाद बारिश तो खत्म हो गयी. लेकिन बिजली नहीं आ सकी. मौसम के रुख बदलते ही बिजली ने भी अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है. बिजली व्यवस्था इतनी चरमरा गयी कि आंधी-तूफान व बारिश के खत्म होने के 20 घंटे बाद भी बिजली चालू नहीं सकी.

बोले थानाध्यक्ष

लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि तेज आंधी की चपेट में आकर बलुआ ढाला से लेकर रहमत नगर तक 50 से अधिक पेड सड़क पर गिर गये. उन्हें हटवाकर आवागमन बहाल करवाया गया.

Also Read: बिहार में कल से चलेगा आंधी पानी का दौर, IMD ने जारी की अलर्ट रहने की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version