Motihari : बिजली की चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग

अजगरी पंचायत के अजगरी मठवा टोला स्थित एक खेत में रविवार की दोपहर बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लगने से करीब छह कट्ठे में लगी फसल जलकर राख हो गयी.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | April 13, 2025 5:04 PM
an image

Motihari : बंजरिया. अजगरी पंचायत के अजगरी मठवा टोला स्थित एक खेत में रविवार की दोपहर बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लगने से करीब छह कट्ठे में लगी फसल जलकर राख हो गयी. इससे हजारों रुपये मूल्य की तैयार फसल राख हो गयी. गेहूं का खेत स्थानीय किसान पप्पू सिंह का था. सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि फसल के ऊपर से बिजली का हाई वोल्टेज तार गया है. हवा के कारण तार के आपस में टकराने के कारण चिंगारी गेहूं की फसल में गिरने से आगलगी की घटना हुई है. इधर, घटना की जानकारी के बाद मुखिया पति दीपक कुमार सिंह ने पीड़ित किसान से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं घटना की जानकारी को विद्युत विभाग को दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version