Motihari: ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, अस्पताल सील
डाक-बंगला चौक पर संचालित ओम अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत के बाद डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को अस्पताल की जांच कर सील कर दिया गया है.
By SATENDRA PRASAD SAT | April 29, 2025 9:35 PM
Motihari: मधुबन. डाक-बंगला चौक पर संचालित ओम अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत के बाद डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को अस्पताल की जांच कर सील कर दिया गया है. इस दौरान अस्पताल छोड़कर डाॅक्टर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी फरार है. डीसीएलआर पूजा कुमारी,सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार,थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच की. इस दौरान जिन कमरे में अस्पताल का संचालन हो रहा था. उन कमरे को सील कर दिया गया. अस्पताल का संचालन 2023 से चल रहा था. डीसीएलआर पूजा कुमारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है. इसके साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान लिया जायेगा. अस्पताल के संचालन में नियमों की अनदेखी व डाक्टरों के डिग्री आदि की जांच विशेषज्ञ के द्वारा की जायेगी.
अस्पताल के डाॅक्टर व उनके सहयोगियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराये जाने पर थाने में पदस्थापित एसआई नीती शर्मा के आवेदन पर अस्पताल के डाक्टर अरविंद कुमार ऊर्फ अवनीश व उनके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि बताया कि विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.बताया कि रविवार को दोपहर 3.30 बजे सूचना पर पुलिस पहुंचकर पुलिस एक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था.मृतक महिला बंजरिया गांव के मंटू ठाकुर की पत्नी सुधा देवी थी.जिसके प्रसव के लिये परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था.इस दौरान महिला आपरेशन किया गया.जिससे उसकी मौत हो गयी थी.फिलहाल डाॅक्टर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़कर गायब हो गये है.जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .