Motihari: मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के बतरौलिया गांव में लालमुनी देवी, उसके पुत्र आलोक कुमार व पुत्री पुजा कुमारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर लालमुनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह गाय को लेकर नाद पर बांधने जा रही थी. उसके हाथ से रस्सी छूट गया. गाय पड़ोसी मेवालाल के दरवाजे पर जाकर हरा जनेरा खाने लगी. इसी बात को लेकर मेवालाल ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. बचाने आयी पुत्री पुजा व पुत्र आलोक के साथ भी मारपीट की. आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया है. उसने मेवालाल के अलावा उसके पुत्र साहेब कुमार व सुजीत कुमार को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें