Motihari: लोहा पुल बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी महिला नेत्री

जन सुराज की महिला नेत्री पूर्णिमा भारती आमरण अनशन पर है.

By AJIT KUMAR SINGH | July 26, 2025 6:19 PM
an image

Motihari: रक्सौल. जन सुराज की महिला नेत्री पूर्णिमा भारती आमरण अनशन पर है. कोइरीया टोला नहर चौक पुल पर वैकल्पिक रास्ता या अस्थायी पुल बनाने की मांग को लेकर श्रीमती भारती ने शनिवार को अपना अनशन शुरू किया. अनशन पर बैठने से पहले उन्होंने नहर चौक पर स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको नमन करने के बाद आमरण अनशन पर बैठ गयी. उनके साथ जन सुराज पार्टी के सदस्यों के अलावे स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिला. आमरण अनशन से पहले पूर्णिमा भारती ने प्रशासन को इसको लेकर सूचना दी थी, जिसके बाद शनिवार से नहर चौक पर अस्थायी टेंट लगाकर आमरण अनशन शुरू किया है. उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि नहर चौक पर अस्थायी लोहा पुल बनाया जाए, जिससे की लोगों को आवागमन करने में परेशानी न हो. जिस दिन प्रशासन यहां अस्थायी पुल बनाने का काम शुरू कर देगी, उसी दिन मेरा आमरण अनशन समाप्त हो जाएगा. जन सुराज की नेत्री के द्वारा किए गए आमरण अनशन को स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर नीतू गुप्ता, निशा साह, पुष्पा सिंह, गायत्री देवी, रीता देवी, मीना देवी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version