Motihari: केसरिया. स्थानीय हाईस्कूल के खेल मैदान में चार दिवसीय अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नौ जून से होगा. आयोजन समिति की अध्यक्ष और विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी खेलेंगी. फाइनल मुकाबला 12 जून को होगा.विधायक ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 72 महिला खिलाड़ी शामिल होंगी. छह लीग मैच, एक सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सभी मैच शाम चार बजे से शुरू होंगे.रविवार शाम को आयोजन की तैयारी को लेकर विधायक शालिनी मिश्रा, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, एसडीओ शिवानी शुभम, डीएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ पूनम मिश्रा समेत कई अधिकारियों ने खेल मैदान और खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया. जय प्रभा प्रोजेक्ट आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सम्राट अशोक भवन समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें