Motihari: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर घायल

शहर के कोइरिया टोला स्थित अम्बेडकर चौक के समीप गुरुवार की दोपहर युनी पोल पर बैनर लगाते समय एक मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 3, 2025 7:03 PM
feature

Motihari: रक्सौल . शहर के कोइरिया टोला स्थित अम्बेडकर चौक के समीप गुरुवार की दोपहर युनी पोल पर बैनर लगाते समय एक मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया. घटना के संंबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युनी पोल पर मजदूर के द्वारा बैनर लगाने के लिए चढ़ा गया था कि युनी पोल के उपर से गुजर रही हाईटेंशन की तार की चपेट में आ गया जिससे मजदूर युनी पोल में ही फंस गया. स्थानीय लोगों के द्वारा जेसीबी की मदद से उक्त घायल मजदूर को युनी पोल से नीचे उतारा गया. जहां स्थानीय लोग व पुलिस के सहयोग से घायल मजदूर को डंकन अस्पताल में पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डंकन अस्पताल के द्वारा रेफर करने के बाद घायल मजदूर का इलाज शहर के एसआरपी अस्पताल में चल रहा है. घायल मजदूर की पहचान प्रखंड के जोकियारी पंचायत के चिकनी गांव स्थित वार्ड नम्बर दो निवासी नकुल दास उर्फ नंदू के रूप में की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version