Motihari: मोतिहारी. राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर मजदूरों की गोलबंदी होगी तथा मजदूरों के दुश्मन मजदूर विरोधी जो कानून थोप रहे हैं उसे वापस लेना होगा. उक्त बातें सीटू के द्वारा जीएस आईटीआई के सभागार में शक्तिनाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सीटू के महासचिव अनुपम कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि अपने अधिकारों के रक्षा हेतु हर संभव हर पल संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा तथा दमनकारी नीतियों का विरोध करना होगा. इसके लिए निचले तबके के मजदूरों को भी एकजुट कर अपना संघर्ष जारी रखना होगा. कन्वेंशन को, सत्येनद्र कुमार मिश्रा, ध्रुव त्रिवेदी, दीपक कुमार, अशोक पाठक, संजय शाह, नुरुल्लाह नवाब, आरजू जगन, समसुल खातून, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, देवदत्त विश्वास सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. तत्पश्चात सर्वसम्मति से 9 सदस्य कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें विपिन बिहारी दुबे,संयोजक सत्येंद्र कुमार मिश्रा, शक्ति नाथ तिवारी,मोहम्मद नुरुल्लाह,समसुल खातून, संजय शाह,अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, नवाब आरजू का चयन हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें