Motihari: चिरैया. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम (पीबीएल) के तहत कक्षा 6 से 8 के गणित व विज्ञान विषय के पाठ आधारित प्रोजेक्ट का विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थानीय महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ सरोज कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कक्षा 6 से 8 तक के विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षक तथा तकनीकी समूह के सदस्य शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में पी बी एल कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था. बैठक में गणित और विज्ञान विषय में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए पाठ्य पुस्तक-आधारित पी बी एल गतिविधियों के संचालन पर चर्चा हुई. शिक्षकों को पीबीएल की अवधारणा, योजना और विद्यालय स्तर पर इसके क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों से पी बी एल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने और सहयोग करने का आह्वान किया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह, कार्तिक कुमार, रंजीत कुमार, अशोक पटेल व शंभू शंकर आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें