Motihari: आशुतोष महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुरू हुआ पूजन कार्य

शहर के डंकन रोड मित्र नगर में नव निर्मित श्री आशुतोष महादेव माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन हो रहा है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 28, 2025 5:32 PM
feature

Motihari: रक्सौल. शहर के डंकन रोड मित्र नगर में नव निर्मित श्री आशुतोष महादेव माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन हो रहा है. सोमवार से यहां नव निर्मित मंदिर में 12 देवी-देवताओं की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधिवत यज्ञ की शुरूआत हुई. इससे पहले, रविवार को जल यात्रा निकाली गयी थी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के यज्ञाचार्य सह संयोजक उमेश पाठक ने बताया कि रक्सौल के मित्र नगर में श्री श्री 1008 श्री आशुतोष महादेव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है और वैदिक विधि के साथ यहां देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. जिसमें सुबह से पूजा पाठ के साथ-साथ यज्ञ और हवन किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल होने के लिए रक्सौल से अलग-अलग इलाके से भक्त भारी संख्या में पहुंच रहे है. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल ने बताया कि यज्ञ को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के उपरांत मंदिर भक्तों के दर्शन व पूजन के लिए खुला रहेगा. यज्ञ को सफल बनाने में सचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सोनू जायसवाल, कार्यालय प्रभारी रितेश कुमार, संगठन मंत्री संजीव रंजन सिंह, राजीव जायसवाल, शंभू सर्राफ आदि की भूमिका सराहनीय है. वहीं मुख्य यजमान के रूप में ट्रस्ट के महामंत्री जगदीश अग्रवाल व शांति अग्रवाल पूजन कर रहे है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version