Motihari: दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों के पहलवानों ने लिया हिस्सा

रसिद्धि पकड़िया टाल महावीरी झंडा में अंतर्राज्यीय पहलवानों ने भाग लेकर कुश्ती किया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 31, 2025 6:02 PM
an image

Motihari: हरसिद्धि . हरसिद्धि पकड़िया टाल महावीरी झंडा में अंतर्राज्यीय पहलवानों ने भाग लेकर कुश्ती किया. दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा व जौनपुर के खलीफाओं का हाथ मिलाकर भारतीय राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीस सूत्री अध्यक्ष निकेश सिंह, समाजसेवी विनोद सिंह, रेफरी रंजिश कुमार, मुखिया पुत्र अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने दोनों पहलवानों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरूआत हुयी. महावीरी झंडा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व प्रमुख स्व. राजाराम प्रसाद ने शुरू किया था. आज उनके बाद उनके पुत्र अशोक कुमार प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. श्री गुप्ता ने दोनों पहलवानों से कहा कि आप लोग अपनी कर्तव्य से लोगों को खुश करते हैं. इसलिए आप लोग आपसी सामंजस्य से कुश्ती करेंगे. इस दंगल प्रतियोगिता में बनारस, नेपाल, पंजाब, जौनपुर, हरियाणा, गोरखपुर के पहलवानों ने भाग लिया. इस दौरान मेला में सभी प्रकार के खेलकूद एवं अन्य प्रकार की दुकान लोगों द्वारा लगाया गया था. नेपाल के प्रसिद्ध पहलवान थापा भी आए थे. बारी-बारी से पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. मौके पर मेला प्रबंधन का कार्य मारकंडेय कुशवाहा ने किया. रेफरी रजनीश कुशवाहा थे. मौके पर डॉ. पुण्यात्मा कुमार, कृष्णा कुमार, प्रदीप कुमार, केदार प्रसाद, जितेंद्र सहनी, विजय प्रसाद, उज्वल प्रकाश वर्मा, महेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version