Motihari: स्वास्थ्य व मानसिक शांति के लिये महत्वपूर्ण है योग : योग शिक्षक

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा सुपर मार्केट में 5 दिवसीय हैप्पीनेस शिविर का आयोजन किया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | June 26, 2025 5:10 PM
an image

Motihari: मधुबन. आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा सुपर मार्केट में 5 दिवसीय हैप्पीनेस शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में 30 व्यक्तियों ने हिस्सा लेकर ज्ञान,ध्यान व सुदर्शन क्रिया का लाभ उठाया. समाज में बढ़ते तनाव, मानसिक अशांति और अलगाववाद के बढ़ते दौर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था जन कल्याण के लिए सदैव अग्रसर है.शिविर का संचालन कर रहे बंगलौर आश्रम से आये प्रशिक्षक आनंद राय ने कहा कि समाज में हर घर,हर परिवार में राग द्वेष बढ़ रहा है. जिसका इसका निवारण ध्यान और सही ज्ञान के माध्यम से ही हो सकता है.शिविर में शामिल हो रहे लोगों ने बताया कि उनका तनाव बहुत कम हुआ. शारिरीक स्वास्थ्य भी बेहतर हुआ है. मौके पर अकीन्द्र सिंह,सुचित कुमार वर्मा, नगीना सिंह, शिवशंकर गुप्ता, सुनिल कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, त्रिपुरारी गुप्ता, मनोहर चौधरी, गणू प्रसाद, सतीश कुमार, शत्रुघ्न पंडित, संजय सिंह, अशोक सिंह,नरेश दुबे, मंजू सिन्हा, शुभंकर गुप्ता, परमहंस सिंह, अरविन्द कुमार गुप्ता,नवल कुमार यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version