Motihari : रक्सौल. शहर के कॉलेज रोड स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापक व अन्य कॉलेज कर्मी शामिल हुए. इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ से दीक्षित योग प्रशिक्षक सुशील कुमार ने छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं महाविद्यालय परिवार को योगाभ्यास कराया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सन्त साह के प्रेरणादायक संबोधन और अतिथियों के स्वागत से हुई. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मन और आत्मा की शुद्धि का माध्यम भी है. आज के यांत्रिक जीवन में योग ही वह साधन है जो हमें मानसिक तनाव, रोग और अनियमित जीवनशैली से दूर रखता है. युवा पीढ़ी को योग को अपनाकर एक स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए. योग अभ्यास की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई, तत्पश्चात गोमुखासन, मंडूकासन, भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योग क्रियाएं प्रोटोकॉल के अनुसार कराई गईं. कार्यक्रम का समापन ऊँ उच्चारण और शांति पाठ से किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक एवं सकारात्मक ऊर्जा से भर गया. योग शिक्षक श्री सुशील कुमार को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. जीछु पासवान और डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जीछु पासवान, डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता, प्रो. प्रकाश चन्द्र, प्रो. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, डॉ. धनु कुमार, डॉ. सफीउल्लाह, शर्मा प्रसाद (बड़ा बाबू), अमित कुमार (अकाउंटेंट), उज्ज्वल मिश्रा, शशि भूषण तिवारी, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, लालाबाबू, एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ. सन्त साह ने कार्यक्रम की सफलता हेतु महाविद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह यह आयोजन पूर्ण गरिमा एवं उद्देश्य के साथ सम्पन्न हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें