पीडीएस लाभुक मोबाइल से चेक कर सकते है, किस माह का कितना मिला अनाज

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सदर प्रखंड के करीब 62 हजार राशन कार्डधारियों को उचित मूल्य पर अनाज उपल्बध कराया जा रहा है.

By RANJEET THAKUR | June 9, 2025 10:15 PM
feature

मोतिहारी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सदर प्रखंड के करीब 62 हजार राशन कार्डधारियों को उचित मूल्य पर अनाज उपल्बध कराया जा रहा है. अब मई 2025 से राशन कार्डधारी एक साथ दो माह का राशन उठा रहे है. इसके लिए लाभुक को पीओएस मशीन पर दो बार अंगूठा लगाना होगा. हालांकि कई बार तकनीकी कारणों से अंगूठा एक बार में नहीं लगता है, जिससे लाभुकों के बीच भ्रम की स्थिती बन जाती है कि कही उनका राशन दो से अधिक बार तो नहीं उठ गया. डीलरों के प्रति भी शक की स्थिती उपत्पन्न होती है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णकांत कुमार ने बताया कि अब हर लाभुक अपने मोबाइल फोन से खुद यह जानकारी देख सकता है कि कब और कितना अनाज मिला है. जैसे ही थंब इंप्रेशन मशीन पर दर्ज होता है. बिहार सरकार की वेबसाइट पर तुरंत अपडेट हो जाती है. गौरतलब है कि कुछ दिनों से पीडीएस के अनाज वितरण में धांधली की शिकायते मिल रही है. ऐसे में यह व्यवस्था सिस्टम को और पारदर्शी बनायेगी और लोग अपने हक का अनाज ले सकेंगे.

लाभुकों के लिए जागरूकता है जरूरी

ऐसे देखे मोबाइल से राशन विवरण

अपने मोबाइल के किसी ब्राउजर(गूगल क्रोम आदि) पर जाएं. वेबसाइट खोले https://epos.bihar.gov.in/ होम पेज पर रिपोर्ट में जाकर आरसी डिटेल्स पर क्लिक करे. महीने और वर्ष चूने फिर राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट करे. स्क्रीन पर राशन उठाव की पूरी जानकारी खुल जाएगी. जिसमें तिथि आधार सिडिंग, जनवितरण प्रणाली दुकान संख्या आदि है. यहां बता दे कि अगर किसी का राशन कार्ड नंबर 21 अंकों का है, तो सर्च करते समय केवल 20 अंक दर्ज करें(नौवा अंक छोड़ दे). यह समस्या सिर्फ 21 अंको वाली राशन कार्ड में आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version