रघुनाथपुर थाने के मलंग बाबा के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार युवक की चाकू से गोद हत्या कर दी गयी.
By SATENDRA PRASAD SAT | April 26, 2025 10:29 PM
Motihari: तुरकौलिय .रघुनाथपुर थाने के मलंग बाबा के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार युवक की चाकू से गोद हत्या कर दी गयी. मुस्तफा अंसारी (24) नगर निगम के वार्ड 27 निवासी भोला अंसारी का पुत्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों का कहना है कि चाकू मारने वाला हमलावर सुधीर सहनी है. सूचना मिलते ही सदर सीडीपीओ शिवम धाकड़ ने मामले की छानबीन की. परिजनों के अनुसार चाकू आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस कई एंगल से इसकी जांच कर रही है. इसमें प्रथम दृष्टता प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआइटी का गठन किया है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कपड़ा सिलाई का काम करता था मुस्तफा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .