Motihari: रक्सौल . शहर के आश्रम रोड निवासी वार्ड पार्षद रवि गुप्ता व सीमा देवी के पुत्र सह दिल्ली विश्वविद्यालय के जुबली हॉल स्टूडेंट्स यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रौनक राज को प्रतिष्ठित एशिया पैसिफिक यूथ लीडर्स असेंबली 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया गया है, जो सियोल, दक्षिण कोरिया में आयोजित होने जा रहा है. उन्हें यूथ लीडरशिप आउस्टैंडिंग अवार्ड 2025 के शीर्ष 50 पुरस्कार विजेताओं में शामिल किया गया है, जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान ग्लोबल गोल्स कमेटी द्वारा उनके असाधारण नेतृत्व, सतत् विकास के प्रति प्रतिबद्धता और संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्यों में योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है. रौनक राज ने जुबली हॉल स्टूडेंट्स यूनियन के जनरल सेक्रेटरी के रूप में उनकी सक्रिय भूमिका ने उनके नेतृत्व को और मज़बूती दी है, जहां उन्होंने कई छात्र कल्याण व सामाजिक प्रभाव वाले अभियानों की शुरुआत की है. रौनक राज ने बताया कि वे प्रतिनिधि के रूप में उच्च-स्तरीय चर्चाओं में भाग लेंगे. नवाचारपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान करेंगे व वैश्विक एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कार्यों में सहयोग करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें