Motihari news :घोड़ासहन. मध्यप्रदेश के भोपाल में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में सोमवार की रात थाना क्षेत्र के रजबाड़ा गांव के रामाधार पटेल के 18 वर्षीय पुत्र मौजेलाल पटेल की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मध्यप्रदेश के भोपाल में बेलडर का काम करता था. बताया कि सोमवार की रात्रि मृतक भोपाल में बाइक से कार्य कर लौट रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बताया कि वहां के पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. संभवतःपोस्टमार्टम के पश्चात शव बुधवार को उसके पैतृक गांव पहुंचेगा. पूर्व मुखिया व संबंधित गांव निवासी ओमप्रकाश प्रसाद यादव ने बताया मृतक चार भाइ-बहन में सबसे छोटा एवं कमाऊ सदस्य था, जो की रोजी रोटी की तलाश में घर से भोपाल कमाने गया था.उसके पिता राजवाड़ा गांव में किसान है.
संबंधित खबर
और खबरें