मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव का रंग अब पूरी तरह चढ़ चुका है. 19 जुलाई से आरंभ सीनेट चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया में अब एक-एक कर उम्मीदवार मैदान में आने लगे हैं. इस बीच बुधवार को सीनेट के कुल 13 पदों पर कुल 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय को उनके कार्यालय में सौंपा. बुधवार को सीनेट चुनाव के तहत 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये नौ पदों पर सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक सह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने सामान्य वर्ग, कोशी कॉलेज खगड़िया के इतिहास विषय के सहायक प्राध्यापक डा. मिथिलेश कुमार ने सामान्य वर्ग, बीआरएम कॉलेज, मुंगेर के इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक श्याम कुमार ने सामान्य वर्ग, आरडी एंड डीजे कॉलेज के भौतिक विभाग के प्राध्यापक प्रो गोपाल प्रसाद चौधरी ने सामान्य वर्ग, आरएस कॉलेज, तारापुर के अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डाॅ सबीता कुमारी, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ मुकेश कुमार ने सामान्य कोटि तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया के गणित विभाग के प्राध्यापक डाॅ जयनंदन सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. 11 संबद्ध कॉलेज के लिये सीनेट के कुल तीन पदों पर बुधवार को एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो राजीव नयन ने नामांकन पर्चा जमा किया है. इसके अतिरिक्त 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये शिक्षकेत्तर कर्मचारी के एक पद पर बुधवार को एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर के प्रधान लिपिक गुंजेश कुमार सिंह ने सामान्य वर्ग व जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के सहायक विनोद कुमार राउत ने अनुसूचित जाति वर्ग में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
संबंधित खबर
और खबरें