स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग के ऑनर्स विषय की परीक्षा के अंतिम दिन 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-दो बैकलॉग के ऑनर्स विषयों की परीक्षा के अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को एक दो पालियों में 1,902 परीक्षार्थियों में 1,796 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

By AMIT JHA | August 2, 2025 7:20 PM
an image

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-दो बैकलॉग के ऑनर्स विषयों की परीक्षा के अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को एक दो पालियों में 1,902 परीक्षार्थियों में 1,796 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है. ऑनर्स विषय के अंतिम दिन की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय खाता एवं वित्त, वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, गणित, संगीत, भौतिकी, मनोविज्ञान, जंतु विज्ञान तथा हिंदी के पेपर-3 की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 1,066 परीक्षार्थियों में 1,003 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल एआईएच एंड कल्चर, बांग्ला, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, आईआरपीएम, पाली, राजनीति विज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र तथा दर्शनशास्त्र विषय के पेपर-3 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 836 परीक्षार्थियों में 793 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा के अंतिम दिन चार परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर – पीजी सेमेस्टर-4 सत्र 2023-25 की परीक्षा 22 जुलाई से दो केंद्रों पर आरंभ की थी. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में ली गयी. इसमें ग्रुप-बी में शामिल विषय भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान तथा समाजशास्त्र के जीई-1 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 1,238 परीक्षार्थियों में 1,234 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

सात परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा

मुंगेर.

एमयू के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 जुलाई से दो केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके नौवें दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में ली गयी. जिसमें एईसी-1 डायरेक्टिव एंड रिस्क मैनेजमेंट एंड योगिक साइंस विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 495 परीक्षार्थियों में 488 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब रविवार को सप्ताहिक अवकाश के बाद 5 अगस्त मंगलवार को दसवें दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, कॉमर्स, भौतिकी तथा जंतुविज्ञान के पेपर-सीसी-4 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय संगीत, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा दर्शनशास्त्र के पेपर-सीसी-4 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version