सर्वाधिक जमुई जिले के 393 पुलिसकर्मियों का होना है तबादला
डीआइजी कार्यालय के 6 पुलिसकर्मियों का भी होगा तबादला
फरवरी महीने में डीआइजी से मांगी गयी थी सूची
बिहार पुलिस के अधीन कार्यरत क्षेत्रावधि पूर्ण करने वाले सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गयी थी. मुख्यालय को निर्धारित समय पर सूची उपलब्ध करा दी गयी है.
राकेश कुमार, डीआइजी
तबादले की जद में किस जिले के कितने पुलिसकर्मी
जिले का नाम सिपाही की संख्या एसआइ की संख्या एएसआइ की संख्या
मुंगेर 343 12 03
लखीसराय 183 08 00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है