स्वास्थ्य विभाग के फाइलों व कार्यक्रमों तक ही सिमटा है सघन दस्त नियंत्रण अभियान
5 साल के बच्चे से लेकर 60 वर्ष तक के वृद्ध हैं शामिल
स्वास्थ्य विभाग को साल में केवल एक बार ही आती है जागरूक करने की याद
सरकार द्वारा 13 जुलाई से जिले में सघन दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा, लेकिन दस्त नियंत्रण अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग के फाइलों तक ही सिमट कर रह गया है. जो खुद सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के मरीजों के आंकड़ों को देखकर ही समझा जा सकता है. इतना ही नहीं जिला स्वास्थ्य विभाग को पूरे साल में केवल एक बार ही लोगों को दस्त व डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक करने की याद आती है. हद तो यह है कि 32 करोड़ का मॉडल अस्पताल बनने के बाद भी अबतक सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले दस्त व डायरिया पीड़ित मरीजों को अलग से आइसोलेशन वार्ड नहीं मिल पाया है.
13 जुलाई से जिले में चलाया जायेगा सघन दस्त नियंत्रण अभियान
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 जुलाई से अगले दो माह तक दस्त व डायरिया जैसी बीमारियों से बचने तथा लोगों को इसके लिए जागरूक करने को लेकर सघन दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा. जो दो माह अर्थात सितंबर माह तक चलेगा. इस दौरान विशेष रूप से जिले के 5 साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर ओरआरएस का घोल उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही दस्त व डायरिया से पीड़ित बच्चों को जिंक का टेबलेट खिलाया जायेगा. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी भी आरंभ कर दी गयी है. इस अभियान के पहले चरण में 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइकिंग की जायेगी, जिसके बाद डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में 5 साल तक कुल 2 लाख 37 हजार 435 बच्चों को ओआरएस उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें कुल हाउस होल्ड की संख्या 3 लाख 29 हजार 358 है. वहीं इस अभियान के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 लाख 96 हजार 302 पैकेट ओआरएस तथा 29 लाख 91 हजार 679 जिंक टेबलेट का डिमांड विभाग से किया गया है, जिसे अभियान के दौरान डोर-टू-डोर जाकर वितरित किया जायेगा. इस कार्य के लिए आशा को लगाया जायेगा.
6 माह में दस्त व डायरिया के आंकड़े
माह इलाज के लिए आये मरीज मौत
जनवरी 87 0
मार्च 235 0
मई 354 1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है