– स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिये 14 चिकित्सकों को किया इंपैनल
जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अब स्वास्थ्य विभाग ने 14 चिकित्सकों को बंध्याकरण व पुरूष नसबंदी के लिये इंपैनल किया है. हलांकि इसमें से मात्र 4 चिकित्सक ही पुरूष नसबंदी करेंगे, क्योंकि इस पैनल में पांच पुरूष चिकित्सक के अतिरिक्त शेष 9 महिला चिकित्सकों को इंपैनल किया गया है. जिससे अब जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति मिलेगी.
जिले में 11 जुलाई से चल रहा परिवार नियोजन पखवाड़ा
इन चिकित्सकों को किया गया है इंपैनल
चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र
डा. बीएन सिंह सदर अस्पताल, मुंगेर
डा. बिंदु कुमारी अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर
डा.अनिल कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरियारपुर
डा.स्वाति अटोलिया सदर अस्पताल, मुंगेर
डा. अलका सदर अस्पताल, मुंगेर
डा. आशा अलका सदर अस्पताल, मुंगेर
डा. शिम्पी शिल्पा अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है