कार्रवाई : छापेमारी में 16.32 किलोग्राम गांजा बरामद, 2.71 लाख रुपये जब्त

मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना पर वासुदेवपुर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम सुंदरपुर गांव के एक घर में छापेमारी कर 16.32 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 7, 2025 6:14 PM
an image

दो किशोर व एक तस्कर गिरफ्तार, खगड़िया से गांजा लाकर मुंगेर में करता था तस्करी

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुंदरपुर गांव के एक घर में भारी मात्रा में गांजा डंप किया गया है, जिसकी बिक्री वहां से की जा रही है. जिसके बाद एसडीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य को शामिल किया. टीम छापेमारी करने सुंदरपुर गांव पहुंची और उक्त घर की घेराबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई प्रारंभ किया तो पुलिस बल को देखकर चार व्यक्ति भागने लगे, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने तीन को पकड़ा लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो एक कमरे के बेड के नीचे से बोरे में पन्नी में लपेटा हुआ आठ बंडल गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 16.32 किलोग्राम था. वहीं गांजे की बिक्री से प्राप्त 2.71 लाख रुपये व डिजिटल तराजू भी जब्त किया.

चंडिका स्थान के समीप दो तस्कर 4.85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान सामुदायिक भवन के पास सोमवार की सुबह पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्करों के पास से पुलिस ने 4.85 ग्राम स्मैक बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version