मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक पार्ट-तीन शैक्षणिक सत्र 2022-25 की परीक्षा के पांचवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दोनों पालियों में संपन्न हुई, जिसमें कुल 8911 परीक्षार्थियों में से 8751 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 160 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-तीन की परीक्षा के पहली पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, वाणिज्य, गांधी विचार व आईआरपीएम के सातवें पेपर की परीक्षा संपन्न करायी गयी. इसमें कुल 2889 परीक्षार्थियों में 2855 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, पाली, संगीत, दर्शनशास्त्र तथा बांग्ला के सातवें पेपर की परीक्षा की परीक्षा संपन्न करायी गयी. इसमें कुल 6062 परीक्षार्थियों में से 5896 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें