165 लोगों की हुई मोतियाबिंद जांच, 46 का होगा ऑपरेशन

165 लोगों की हुई मोतियाबिंद जांच, 46 का होगा ऑपरेशन

By AMIT JHA | June 29, 2025 12:34 AM
feature

जमालपुर. गायत्री शक्तिपीठ एवं रेडक्रॉस सोसाइटी जमालपुर के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री परिवार की ओर से संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल दलसिंहसराय के सौजन्य से गायत्री मंदिर में आयोजित मोतियाबिंद का 12वां जांच शिविर शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्य सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि युग निर्माण योजना मिशन विचार क्रांति अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय पटल पर वैचारिक क्षेत्रों में दिशा निर्देशन का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही अहिर्निशम् सेवामहे मंत्र को जीवंत करते हुए नेत्रदान महायज्ञ का आयोजन भी कर रहे हैं. यही विराट ब्रह्म की आराधना है. रेडक्रॉस जमालपुर के सचिव बासुदेव पूरी के इस नेत्रदान महायज्ञ में सेवा देने की सौभाग्य प्राप्ति के लिए मिशन को आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही रेडक्रॉस एवं गायत्री परिवार के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने वाले रोगियों को अब दस दिनों का राशन भी दिया जाएगा. शनिवार को आयोजित जांच शिविर में कुल 165 रोगियों की जांच की गयी. इसमें 46 रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा. मौके पर डॉ. प्रिंस कुमार, डॉ. प्रदीप, प्रमोद कुमार, बलविंदर अहलूवालिया, शिवलाल रजक, भगत पोद्दार, विजय शर्मा, जेपी मॉडल, शंभू सिंह, अरुण कुमार शाह, मूलचंद मंडल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version