मुंगेर के बीटा थैलेसीमिया से पीड़ित 23 बच्चों को मिलेगी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता
मुंगेर के बीटा थैलेसीमिया से पीड़ित 23 बच्चों को मिलेगी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता
By AMIT JHA | July 26, 2025 6:30 PM
मुंगेर. बीटा थैलेसीमिया मेजर से ग्रसित बच्चों को अब मुख्यमंत्री चिकित्सीय सहायता कोष से बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन के लिये अनुदान मिलेगा. इसके लिये सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल थैलेसीमिया योजना को स्वीकृति दे दी गयी है. इस योजना का लाभ जिले के 23 बीटा थैलेसीमिया मेजर से ग्रसित बच्चों को मिलेगा. इसमें ब्लड बैंक और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य सुरक्षा (आरबीएसके) टीम सहयोग करेगी.
बीटा थैलेसीमिया का बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही है स्थाई इलाज
12 या उससे कम आयु के बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ
सिविल सर्जन ने बताया कि इस योजना का लाभ बीटा थैलेसीमिया मेजर से पीड़ित 12 वर्ष या उससे कम आयु के बच्चों को मिलेगा. उसके लीवर का साइज पांच सेंटीमीटर से कम हो. इस योजना के तहत रोगी, बोन मैरो डोनर तथा अभिभावक को सीएमसी वेल्लोर तमिलनाडू भेजा जायेगा. इस इलाज में कुल 15 लाख का खर्च होगा. जो सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दिया जायेगा. इसके तहत रोगी व डोनर का एचएलए स्क्रीनिंग, अभिभावक के साथ रोगी व डोनर के आवागमन की सुविधा दी जायेगी, जबकि पूरे खर्च के साथ तीन माह तक निशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था के साथ डे-केयर सुविधा प्रदान की जायेगी.
जिले के 23 बीटा थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .