पुलिस केंद्र मुंगेर में शुक्रवार को 2361.375 लीटर देसी और विदेशी शराब को विनष्ट की गयी
By BIRENDRA KUMAR SING | June 13, 2025 7:09 PM
मुंगेर.
पुलिस केंद्र मुंगेर में शुक्रवार को 2361.375 लीटर देसी और विदेशी शराब को विनष्ट की गयी. शराब का विनष्टिकरण मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में किया गया. मौके पर उत्पाद विभाग, मुंगेर पुलिस और रेल पुलिस के अधिकारी व कांडों के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बताया जाता है कि पुलिसलाइन मैदान में जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोदा गया. जिसमें बारी-बारी से थाना स्तर पर बरामद शराब को डाला गया. मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर पुलिस, उत्पाद थाना पुलिस और रेल पुलिस के 47 कांडों में जब्त 2361.375 लीटर देशी-विदेशी शराब को विनष्ट किया गया. जिसमें 1698.5 लीटर महुआ शराब और 665.875 लीटर विदेशी शराब शामिल थी. शराब विनष्टिकरण की पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराया गया. इस दौरान पुलिस लाइन में दिन भर गहमा-गहमी बनी रही. मौके पर उत्पाद विभाग मुंगेर के असिस्टेंट कमिश्नर विकेश सहित कांडों के सभी अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .