जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर गली संख्या तीन में सेवानिवृत्त रेलकर्मी राजेंद्र कुमार के बंद पड़े घर से अज्ञात चोर ने नकदी सहित लगभग 25 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. वे अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने बाहर गए हुए थे. चोरों ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन और कीमती कपड़े सहित नकद राशि की चोरी कर ली है. सेवानिवृत रेल रेलकर्मी की पुत्री नूतन कुमारी ने बताया कि 31 मई को उसके पिता और माता प्रेमलता इलाज कराने के लिए बाहर गये हुए थे. इस दौरान वह अपने पिता के मकान की देखभाल कर रही थी. घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है. बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने बताया कि घर का सभी दरवाजा खुला हुआ है. जब वह वहां पहुंची तो देखा कि अज्ञात चोर ने उसके घर के आठ ताले को तोड़कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें तीन गोदरेज का भी ताला तोड़ा गया. उन्होंने बताया कि गोदरेज में लगभग चार लाख रुपए नकद, 23 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी, कंसे एवं पीतल के बर्तन की चोरी कर ली गयी है. पीड़िता ने बताया कि इसकी सूचना जमालपुर थाना को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. जहां पता चला की चोरों ने सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को क्षतिग्रस्त कर दिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी को लेकर आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें