– कैंसर जैसे घातक बीमारियों से बचाता है बीसीजी का टीका
———————-
बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तथा अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जिले में 95 प्रतिशत टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिसे लेकर जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. फैजुद्दीन ने बताया कि जन्म लेने के 24 घंटे के भीतर ही नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीकाकरण किया जाता है. बच्चे कहीं भी जन्म लें, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क टीकाकरण कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि नवजाता शिशुओ में बीसीजी का टीका लगाना अनिवार्य है. बीसीजी एक तरह से वैक्सीन है. जो मुख्य रूप से शिशुओं को टीबी और दिमागी बुखार से बचाने के लिये लगाया जाता है. टीबी और दिमागी बुखार से बचाने के अलावा बीसीजी का टीका कैंसर जैसे घातक बीमारियों के खतरे को कम करने का काम करता है. बीसीजी टीके की डोज लेने के बाद शिशुओं के शरीर में दिमागी बुखार और टीबी से बचने के लिये प्रतिरक्षण तैयार होता है. इस टीके का डोज लेने के बाद शिशु के शरीर में इम्यूनिटी यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इसके अतिरिक्त जन्म से पांच तक बच्चों को कई अन्य टीके भी लगाये जाते हैं. जिसे अनिवार्य से रूप से लगाना चाहिए.
जिले में लगाया जाना है 28,993 बच्चों को बीसीजी का टीका
प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत अप्रैल माह तक कुल 28,993 बच्चों को बीसीजी का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें अबतक 18,826 बच्चों को बीसीजी का टीका लगा दिया गया है. जो कुल 65 प्रतिशत है. वहीं मई माह के अंत तक शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में जहां टीकाकरण का प्रतिशत कम हैं. वहां कैंप मोड में बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण किया जा रहा है.
जमालपुर, संग्रामपुर और टेटियाबंबर टीकाकरण में पीछे
जमालपुर, संग्रामपुर और टेटियाबंबर प्रखंड बीसीजी टीकाकरण में सबसे पीछे हैं. टेटियाबंबर में जहां अबतक 44 प्रतिशत बच्चों को बीसीजी का टीका लगाया गया है. वहीं संग्रामपुर में 55 प्रतिशत बच्चों को बीसीजी का टीका लगाया गया है. जबकि जमालपुर में अबतक मात्र 32 प्रतिशत बच्चों को ही टीकाकृत किया गया है.
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बीसीजी का टीका बच्चों को कैंसर जैसे घातक बीमारियों से बचाता है. जिसे जन्म के बाद ही बच्चों को दिया जा रहा है. वहीं वैसे बच्चे जो टीका लेने से छूट गये हैं. वैसे बच्चों को चिन्हित कर टीकाकृत किया जा रहा है.
बॉक्स
बीसीजी टीका लक्ष्य व प्राप्ति
प्रखंड लक्ष्य प्राप्ति
असरगंज 175 191
धरहरा 310 160
खड़गपुर 500 376
मुंगेर शहरी 489 609
तारापुर 260 299
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है