प्रतिनिधि, मुंगेर
बता दें कि एमयू द्वारा 28 और 29 जुलाई को सीनेट चुनाव में नामांकन कराने वाले 29 उम्मीदवारों को नामांकन वापसी का समय दिया गया था. किसी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को सीनेट के 13 पदों के लिये प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है. अब 13 पदों पर कुल 29 प्रत्याशी है. हलांकि 11 और 13 अगस्त को एमयू के पहले सीनेट चुनाव में 12 पदों पर 28 प्रत्याशियों के लिये ही मतदान होगा. जिसके बाद 14 अगस्त को मतगणना तथा परिणाम की घोषणा की जायेगी. इधर चुनाव को लेकर अब विश्वविद्यालय में सरगर्मी भी आरंभ हो गयी है. अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अब प्रत्याशी भी अपने चुनाव प्रचार में लग गये हैं.
कहते हैं अधिकारी
सीनेट चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सीनेट चुनाव के लिये प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है. 11 अगस्त को शिक्षकेत्तर कर्मचारी के एक पद पर मतदान होगा. जिसपर कुल छह प्रत्याशी मैदान में होंगे. 13 अगस्त को 17 अंगीभूत कॉलेज के नौ पद व 11 संबद्ध कॉलेज के तीन पद पर कुल 23 प्रत्याशी मैदान में होंगे. बताया कि अंगीभूत कॉलेज के नौ पद में अनुसूचित जनजाति कोटि में केवल एक नामांकन प्राप्त हुआ है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है