स्पेशल ड्राइव में पहले दिन बना 3,500 आयुष्मान कार्ड

स्पेशल ड्राइव में पहले दिन बना 3,500 आयुष्मान कार्ड

By AMIT JHA | May 27, 2025 12:13 AM
feature

मुंगेर . स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर सोमवार से स्पेशल ड्राइव आरंभ किया गया है. जो 28 मई तक चलेगा. वहीं स्पेशल ड्राइव के पहले दिन जिले में कुल 90 हजार लक्ष्य के विरूद्ध 3,500 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. आयुष्मान योजना जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने बताया कि स्पेशल ड्राइव के दौरान पंचायत से लेकर गांव स्तर तक शिविर लगाकर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जिसमें जीविका दीदी, कार्यपालक सहायक, सभी डाटा ऑपरेटर, सीएचसी संचालक तथा जनवितरण केंद्र संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. सोमवार को जिले में कुल 3,500 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. विदित हो कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 11 लाख 42 हजार 053 लाभुक है. जिसमें अबतक कुल 4 लाख 49 हजार 268 लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है. जबकि अबतक कुल 6 लाख 92 हजार 785 लाभुक आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित हैं. वहीं 26 से 28 मई तक आयोजित स्पेशल ड्राइव के दौरान कुल 90 हजार लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रत्येक प्रखंड को 10-10 हजार आयुष्मान कार्ड स्पेशल ड्राइव के दौरान बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version