देवघर से दरभंगा जा रही कंटेनर से 396 कार्टून विदेशी शराब बरामद, वैशाली के दो कारोबारी गिरफ्तार

इंपीरियल ब्लू के 70 कार्टून थे. जिसके प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल के 24 बोतल थे.

By ANAND KUMAR | July 8, 2025 9:14 PM
an image

बरियारपुर शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारी विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल कर पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर से बड़ी मात्रा में शराब की ढुलाई कर रहे हैं. सोमवार की देर रात बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. जबकि शराब कारोबार में संलिप्त दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से भारी मात्रा में विदेशी शराब मुंगेर के रास्ते दरभंगा ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही रात्रि में बरियारपुर रेलवे ब्रिज पर गहन वाहन चेकिंग चलाया गया. इस दौरान खड़गपुर की ओर से आ रही एक नारंगी रंग के कंटेनर डब्लूबी15बी-4515 को जांच के लिए के लिए रोका गया. जब कंटेनर को खोला गया गया तो उससे कार्टून में पैक विभिन्न ब्रांडों की शराब पायी गयी. कंटेनर में ऑफिसर च्वाईस क्लासिक के 396 कार्टून बरामद हुए. प्रत्येक कार्टून में 750 एमएल के 12 बोतल थे. इंपीरियल ब्लू के 70 कार्टून थे. जिसके प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल के 24 बोतल थे. जबकि इंपीरियल ब्लू के 30 कार्टून में प्रति कार्टून 180 एमएल के 48 बोतल थे. यानी कुल 7872 शराब की बाेतलें बरामद की गई. जिसकी कुल मात्रा 4453 लीटर है. वहीं कंटेनर लेकर जा रहे वैशाली जिले के रामपुर होरिल थाना बेलसर के कुंदन सिंह एवं पकौली थाना बिधुपुर के डब्लू कमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version