मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 9 जुलाई से दोबारा पोर्टल खोला गया है. इसमें विद्यार्थियों को 12 जुलाई तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन के लिये आवेदन करने से वंचित रह गये है. वैसे विद्यार्थी 12 जुलाई शनिवार तक स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को 1 हजार रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 40,377 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 34,307, विज्ञान संकाय में 5,684 तथा वाणिज्य संकाय में 386 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें