मुंगेर
जिले में पहली अप्रैल से गेहूं की खरीदारी शुरू हो गयी है. पहले दिन ही तीन पैक्स ने तीन किसानों से 26 क्विंटल गेहूं की खरीदारी सरकार द्वारा निर्धारित 2425 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीद किया. इधर सहकारिता विभाग ने सभी चयनित पैक्स और व्यापार मंडल को अपने-अपने क्षेत्र में इसको लेकर किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक गेहूं खरीदने का निर्देश दिया है.
41 पैक्स और 2 व्यापार मंडल को गेहूं खरीद की स्वीकृति
वित्तीय वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीदने के लिए 60 पैक्स व व्यापार मंडल का चयन किया गया. लेकिन मात्र 43 समिति के पास ही कैश क्रेडिट खाता है. जिसके कारण उनको ही गेहूं खरीदने की स्वीकृति सहकारिता विभाग ने दी है. जिसका ऑन लाइन चयन विभाग स्तर से हुआ था. सरकारी मूल्य 2425 रूपया प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद शुरू हो गयी. पहले दिन कुल 3 किसानों से 26 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले तीन जमालपुर प्रखंड के इटहरी पैक्स द्वारा एक किसान से 8 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी. जबकि तारापुर प्रखंडके खैरा पैक्स ने एक किसान से 10 क्विंटल और टेटियाबंबर प्रखंड के टेटिया पैक्स ने एक किसान से 8 क्विंटल गहूं की खरीद की है. 15 जून तक न्यूतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जायेगी.
न्यूनतम समर्थन मूल्य में किया गया है 150 रूपया बढोतरी
जिले में 34143 हेक्टयर गेहूं की गयी है खेती
पिछले वर्ष गेहूं अधिप्राप्ति में पिछड़ गया था जिला
कहते है अधिकारी
——————————————
——————————————
प्रखंड का नाम अधिकृत पैक्स अधिकृत व्यापार मंडल
बरियारपुर 02 00
हवेली खड़गपुर 11 01
संग्रामपुर 03 00
टेटियाबंबर 05 00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है