एलएलबी सेमेस्टर-1 व 5 की परीक्षा में 5 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 तथा 5 की परीक्षा मंगलवार से आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर आरंभ कर दी है.

By AMIT JHA | June 10, 2025 6:24 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 तथा 5 की परीक्षा मंगलवार से आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर आरंभ कर दी है. जिसमें पहले दिन दो पालियों की परीक्षा में एलएलबी सेमेस्टर-1 तथा 5 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 332 परीक्षार्थियों में 327 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पहले दिन दो पालियों में परीक्षा ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-1 के ज्यूरिपूडेंसियल विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 177 परीक्षार्थियों में 172 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-5 के सीपीसी एंड लिमिटेशन एक्ट विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 155 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अब दूसरे दिन की परीक्षा गुरुवार 12 जून को एक पाली में होगी. जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-3 के मुस्लिम लॉ विषय की परीक्षा ली जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version