स्नातक पार्ट-टू परीक्षा के दूसरे दिन 53 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

स्नातक पार्ट-टू परीक्षा के दूसरे दिन 53 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

By AMIT JHA | July 25, 2025 12:04 AM
an image

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने 23 जुलाई से पांच केंद्रों पर सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-टू बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा आरंभ कर दी है. दूसरे दिन की परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में ली गयी. कुल 388 परीक्षार्थियों में 335 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-टू बैकलॉग परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के बॉटनी पेपर-टू, कला संकाय के साइकोलॉजी पेपर-टू, इकोनॉमिक्स पेपर-टू तथा रूरल इकोनॉमिक्स पेपर-टू की परीक्षा हुई. कुल 316 परीक्षार्थियों में 280 परीक्षार्थी उपस्थित व 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में वाणिज्य संकाय के प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स पेपर-टू तथा कला संकाय के फिलास्फी पेपर-टू की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 72 परीक्षार्थियों में 55 परीक्षार्थी उपस्थित व 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर स्नातक पार्ट-टू बैकलॉग के तीसरे दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के कैमेस्ट्री पेपर-टू तथा कला संकाय के सोसोलॉजी पेपर-टू की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में वाणिज्य संकाय के बिजनेस आर्गेनाइजेशन पेपर-टू व कला संकाय के होम साइंस पेपर-टू की परीक्षा ली जाएगी.

14 परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीजी सेमेस्टर-फोर की परीक्षा

मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-फोर की परीक्षा 22 जुलाई से दो केंद्रों पर आरंभ की है. दूसरे दिन की परीक्षा गुरूवार को दूसरी पाली में हुई. ग्रुप-बी में शामिल विषय भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान व समाज शास्त्र विषय के ईसी- प्रथम पेपर की परीक्षा ली गई. इसमें कुल 1,159 परीक्षार्थियों में 1,159 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शनिवार को पीजी सेमेस्टर-फोर के तीसरे दिन की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. जिसमें ग्रुप-ए में शामिल विषय वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, गणित, भौतिक विज्ञान, जूलॉजी, संगीत, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा दर्शनशास्त्र के पेपर-टू की परीक्षा ली जाएगी.

पीजी सेमेस्टर-टू परीक्षा के तीसरे दिन 44 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-टू की परीक्षा 21 जुलाई से दो केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके तीसरे दिन की परीक्षा गुरूवार को प्रथम पाली में हुई. ग्रुप-सी में शामिल विषय भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र , इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान व समाज शास्त्र के सीसी-5 पेपर की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 1,549 परीक्षार्थियों में 1,505 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर पीजी सेमेस्टर-2 के चौथे दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, गणित, भौतिकी तथा जुलॉजी के पेपर सीसी-7 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय संगीत, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा फिलास्फी के पेपर सीसी-7 की परीक्षा ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version